खकनार: बकरी बांधने पर नाचनखेड़ा में बवाल, महिला से मारपीट, गंभीर घायल अस्पताल में भर्ती
बुरहानपुर जिले के नाचनखेड़ा में मामूली विवाद ने सोमवार को हिंसक रूप ले लिया। जानकारी के अनुसार, मनीषा नामक महिला अपनी बकरियों को पड़ोसियों की साइड में बांध रही थी। इसी बात को लेकर कहासुनी बढ़ी और पड़ोसियों ने महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी। हमले में मनीषा गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने उन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार जारी है।