इटारसी: रामपुर गुर्रा सब स्टेशन के पाहनवरी गांव में बिजली खंभे पर करंट लगने से बिजली कर्मी की मौत
इटारसी के रामपुर गुर्रा सब स्टेशन क्षेत्र अंतर्गत पाहनवरी गांव में एक बिजलीकर्मी की सोमवार को शाम करीब 4 बजे बिजली लाइन पर काम करते समय बिजली कर्मी की करंट लगने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक बिजलीकर्मी रामप्रसाद भल्लवी बिजली लाइन की मरम्मत का कार्य कर रहा था। कार्य शुरू करने से पहले लाइन को बंद किया था,लेकिन अचानक लाइन में करंट आ गया।