सेंधवा: थाना सेंधवा शहर पुलिस ने जिनिंग फैक्ट्री चोरी का पर्दाफाश किया, मुख्य आरोपी, खरीदार व सहयोगी गिरफ्तार
थाना सेंधवा शहर क्षेत्र स्थित एक जिनिंग फैक्ट्री से कपास एवं गेहूं के बोरे चोरी होने की शिकायत प्राप्त होते ही पुलिस ने तत्परता से जांच प्रारंभ की। फैक्ट्री परिसर का निरीक्षण, स्टाफ से पूछताछ तथा आसपास के सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण से पुलिस को चोरी में प्रयुक्त ऑटो रिक्शा क्रमांक MP-46-ZF-2232 की पहचान हुई।