सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर बाल कॉलोनी में पानी बचाने की अपील, बाल मंदिर कॉलोनी में बहा लाखों गैलन पानी
फूटी पेयजल पाइपलाइन ने सरकारी दावों की पोल खोल दी। पाइपलाइन फटने के बाद 10 से 12 फीट ऊंचाई तक पानी का तेज फव्वारा उठता रहा, जिससे लाखों गैलन पेयजल सड़क पर बहता नजर आया। स्थानीय लोगों ने बताया कि कॉलोनी में बीते दो दिनों से पाइपलाइन में लीकेज की समस्या बनी हुई थी, लेकिन समय पर मरम्मत न होने के कारण शनिवार को पाइपलाइन पूरी तरह फट गई। तेज दबाव से बह रहे पानी न