कालांवाली: पुलिस ने कालांवाली अनाज मंडी क्षेत्र से धान चोर गिरोह के पांच सदस्यों को चोरीशुदा धान के साथ किया गिरफ्तार
पुलिस ने कालांवाली अनाज मंडी क्षेत्र से धान का पर्दाफाश करते हुए चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरीशुदा धान बरामद कर लिया है। कालांवाली थाना प्रभारी सुनील कुमार ने सोमवार शाम 4 बजे के दौरान बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान बीरा सिंह, सज्जन सिंह, गुरजंट सिंह, खुशप्रीत सिंह व हरदीप सिंह के रूप में हुई है।