नारायणपुर: खोड़गाँव में एनएसएस शिविर का सफल समापन, सात दिवसीय सेवा, जागरूकता और सीख का अनूठा संगम
खोड़गाँव में शनिवार दोपहर 3 बजे शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नारायणपुर की एनएसएस इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन गरिमामय वातावरण में हुआ। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण मरकाम ने स्वयं सेविकाओं द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों और जनजागरण गतिविधियों की सराहना करते हुए इसे ग्रामीण विकास और युवा नेतृत्व की उत्कृष्ट मिसाल बताया।