कोंडागांव: कोंडागांव के चिखलपुटी वन भूमि में फिर धधकने लगा अवैध हॉट मिक्स प्लांट, हटाने के लिए दिए गए थे नोटिस
कोंडागांव जिला मुख्यालय से महज 5 किमी दूर दहीकोंगा रेंज अंतर्गत चिखलपुटी साल वन क्षेत्र में अवैध हॉट मिक्स डामर प्लांट फिर से संचालित हो गया है। आज बुधवार सुबह 10 बजे स्थानीय मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक यह प्लांट पूर्व में वन अधिकार पत्र की भूमि पर नियम विरुद्ध लगाए जाने पर हटाने का नोटिस जारी किया गया था। इसके बावजूद ठेकेदार ने दोबारा संचालन शुरू कर द