डलमऊ: डलमऊ कस्बे के वीआईपी घाट पर ऊंचाहार विधायक मनोज कुमार पांडे ने की गंगा आरती
रविवार को समय लगभग 6:00 बजे डलमऊ कस्बे के वीआईपी घाट पर पूर्व कैबिनेट मंत्री व ऊंचाहार के विधायक मनोज कुमार पांडे ने गंगा पुजारी पुकुन पंडा की मौजूदगी में गंगा आरती किया। इस दौरान नगर पंचायत डलमऊ अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड़, ब्लॉक प्रमुख शिवराम रावत, कोतवाल श्याम कुमार पाल, चंदर पंडा, देवेश वर्मा, अंशु तिवारी, मिंटू तिवारी, मोनू बाजपेई, रमेश आदि मौजूद रहे