कांकेर: किरगोली के पहाड़ी इलाके में दिखा हिरनों का झुंड, वन्यजीव प्रेमियों में उत्साह, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल <nis:link nis:type=tag nis:id=Viral nis:value=Viral nis:enabled=true nis:link/>
Kanker, Kanker | Nov 28, 2025 कांकेर जिले के किरगोली गांव के पास स्थित पहाड़ी क्षेत्र में हिरनों का झुंड बीती रात दिखने का दुर्लभ नजारा सामने आया है। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बनाए गए वीडियो में कई हिरन खुले पहाड़ी रास्तों पर स्थित खेत पर सहज रूप से विचरण करते दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है, जिसके बाद वन्यजीव प्रेमियों और स्थानीय लोगों में उत्साह है।