सारवां: महाराष्ट्र के निवासी 72 और 65 वर्ष की उम्र में साइकिल से चार धाम यात्रा पर पहुंचे बिशनपुर
Sarwan, Deoghar | Nov 27, 2025 महाराष्ट्र से 4 धाम 12 ज्योतिर्लिंग सप्तपुरी यात्रा के लिए साइकिल से निकले 72 वर्षीय सीताराम चंपवत राव कुंभार और 65 वर्षीय भागवत राम राव भुसावल करीब 3500 किलोमीटर यात्रा तय कर प्रतिष्ठित बिशनपुर दुर्गा मंदिर विश्राम को पहुंचे उन लोगों ने बताया कि 15000 से 17000 किलोमीटर यात्रा का प्रण लेकर निकले हैं और ईश्वर की उन लोगों पर कृपा है बिना थके हारे यात्रा पर है।