जाले: कमतौल के सिरहुल्ली गांव में दो बाइकों की टक्कर में एक की मौत, दो घायल
Jale, Darbhanga | Nov 30, 2025 कमतौल थाना क्षेत्र के सिरहुल्ली गांव में आमने-सामने दो बाइकों की हुई जबरदस्त टक्कर में 23 वर्षीय देवेंद्र चौपाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अमन कुमार और चंदन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को डीएमसीएच लाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने देवेंद्र को मृत घोषित कर दिया और अमन को गंभीर हालत में रेफर कर दिया।मृतक देवेंद्र रैयाम थाना क्षेत्र के छाछा पचाढी निवासी था।