कुंडा: पुलिस ने हीरागंज रोड से डकैती के आरोपी को किया गिरफ्तार, ₹620 बरामद
थाना बाघराय पुलिस ने डकैती व मारपीट के आरोपी वीरेन्द्र सिंह उर्फ दरोगा को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष ने मंगलवार शाम 6 बजे बताया की 31 जुलाई को टेकी पट्टी गांव के वादी के परिजनों से पैसे छीनने वाले आरोपी को मुखबिर की सूचना पर हीरागंज रोड से पकड़ा गया। आरोपी के पास से 620 रुपये बरामद हुए। उसके खिलाफ 2015 में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।