मैंहर रेल्वे के स्टेशन के नजदीक ट्रेन की चपेट में आने से लगभग 65 वर्षीय एक ब्यक्ति की हुई मौत।खबर लगते ही मैंहर पुलिस पहुची मौके पर और मृतक शव मरचुरी में रखवाते हुए घटना क्रम की विवेचना में जुटी।खबर मिलने तक मृतक की शिनाख्त नही हो सकी है।मृतक से संबंधित जानकारी के लिए पुलिस ने मोबाइल नंबर 6261616292 में संपर्क करने अपील की है।