कन्नौज: मेडिकल कॉलेज तिर्वा में स्टॉफ नर्स के पद पर तैनात कर्मियों ने 5 माह से वेतन के मामले को लेकर डीएम कार्यालय में दिया पत्र
राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा में स्टॉफ नर्स के पद पर तैनात 83 कर्मियों के द्वारा पिछले पांच माह से वेतन न मिलने की मांग को लेकर डीएम कार्यालय में पहुंचकर शिकायती पत्र दिया,ओर बताया कि आउटसोर्सिंग के माध्यम से स्टॉफ नर्स के पद पर नियुक्ति का विज्ञापन निकला था, जिससे उपरांत सारी प्रक्रिया पूरी करते इंटरव्यू के उपरांत 83 छात्र छात्राओं की नियुक्ति हुई है।