चंदौसी: मऊ अस्सू में मोटरसाइकिल रिपेयर की दुकान में कूमल लगाकर हजारों की चोरी, दुकानदार ने पुलिस को दिया शिकायती पत्र
गांव मऊ अस्सू में मोटरसाइकिल रिपेयर करने वाली दुकान में कूमल लगाकर के हजारों की चोरी को कर अज्ञात चोर मौके से फरार हो गए जिसकी लिखित शिकायती पत्र थाना बनिया ठेर की चौकी में देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है बता दें कि मंगलवार की शाम 7:00 के करीब दुकान स्वामी अपनी दुकान को बंद करके अपने घर चला गया जैसे ही वह बुधवार सुबह 9:00 के करीब देखा