मझौली: मड़वास थाना क्षेत्र में सीधी जिले से रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन जारी, कोई कार्रवाई नहीं
सीधी जिले के मड़वास थाना अंतर्गत गोपद नदी में बिना खदान खुले ही रेत खदानों से रेत का अवैध उत्खनन परिवहन करते हुए रेत माफियाओं की गाड़ियां दौड़ती हुई सड़क में नजर आ रही है लेकिन विभाग बना अंजान है ना ही पुलिस विभाग पकड़ पा रहा ना ही खनिज विभाग जो की रेत माफिया के हौसले बुलंद है आज गुरुवार को 1:बजे मिली जानकारी