अनगड़ा: गेतलसूद डैम के गेट से छलांग लगाकर एक युवक ने आत्महत्या की
Angara, Ranchi | Nov 28, 2025 गेतलसूद डैम के गेट से छलांग लगाकर गेतलसूद के युवक शिबू लोहरा (21) ने आत्महत्या कर ली। शिबू लोहरा गेतलसूद निवासी शिकारी लोहरा का पुत्र था। बताया जाता है कि शिबू लोहरा सुबह में मार्निंग वाक करने के लिए निकला और गेट के उपर से छलांग लगा दी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। स्वजनों ने बताया कि पिछले कुछ समय से शिबू काफी परेशान चल रहा था। जुआ में वह एक बड़ी रकम हार चुका