मंझनपुर: ओसा में बुलडोजर की कार्रवाई करते हुए राजस्व टीम ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाई गई चारदीवारी तोड़ी
मंझनपुर तहसील क्षेत्र के ओसा ग्राम सभा में एक व्यक्ति द्वारा सरकारी जमीन आराजी संख्या 784 जो नवसृजित जमीन है कब्जा कर लिया गया था और इस जमीन पर बाकायदा चारदीवारी बनवाई गई थी।मंझनपुर एसडीएम के निर्देश पर बुधवार दूसरी पहर राजस्व टीम ने बुलडोजर कार्रवाई करते हुए चार दिवारी को तुड़वा दिया है। कब्जा धारक रमाशंकर पुत्र राम प्रसाद को चेतावनी भी दी गई है।