फिरोज़ाबाद: थाना रामगढ क्षेत्र चनोरा रोड पेट्रोल पंप के समीप ट्रक की टक्कर से बाइक सवार पिता की मौत, पुत्र घायल
थाना एका क्षेत्र नगला धारू निवासी 65 वर्षीय रमेश चंद्र पुत्र मान सिंह अपने बेटे संग बीती शाम फिरोजाबाद शादी में दावत खाने आये थे। यहां से देर शाम करीब साढ़े सात बजे वापिस लौटकर घर जा रहे थे बेटा बाइक चला रहा था। इसी दौरान थाना रामगढ क्षेत्र चनोरा रोड पेट्रोल पंप के पास पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे रमेश चंद्र गंभीर घायल हो गये। बेटा भी चोटिल हो गया।