झींकपानी: झारखंड के पूर्व मंत्री ने अवैध लौह अयस्क खनन क्षेत्र का दौरा किया, चेतावनी दी कि बंद नहीं हुआ तो होगी कार्रवाई
शुक्रवार को लौह आयस्क की अवैध खनन की सुचना पर जामदा, जामदा बस्ती, नोवामुंडी के टंकुरा, कंडेनाला और बालजुड़ी का दौरा किया जहाँ खुलेआम अवैध खनन की जा रही है सरकार के नजर मे बंद पड़ी 40माइंसो से ही दिन रात अवैध खनन का कार्य दिन रात चल रहा है, इस पर उन्होंने आरोप लगाया की बिना स्थानीय पुलिस वन विभाग, और खनन विभाग के अधिकारियो का खनन माफियाओ से मिलकर इतनी बड़ी तादात