मझौली: मड़वास और कुसमी थाना क्षेत्र में बिना नंबर की गाड़ियां कर रही अवैध रेत का खनन, कार्रवाई नहीं
Majhauli, Sidhi | Nov 26, 2025 सीधी जिले के मड़वास एवं कुसमी थाना अंतर्गत बिना नंबर की गाड़ियां अवैध रेत का उत्खनन परिवहन करती हुई दौड़ रही गाड़ियों पर नहीं हो रही कार्रवाई जहां क्षेत्र में चर्चा का बना विषय खनिज विभाग एवं पुलिस विभाग पूरी तरह से अनजान बन रहे जहां उनके नाक के नीचे लगातार रेत का अवैध उत्खनन परिवहन किया जा रहा है जहां आज बुधवार को 4:बजे मिली जानकारी