रुधौली: बस्ती: यातायात माह के तहत विभिन्न स्थानों पर चलाए गए चेकिंग अभियान में 712 वाहनों का चालान कर वसूले गए ₹7,32,500
Rudhauli, Basti | Nov 25, 2025 यातायात माह के तहत टोल प्लाजा, पटेल चौक हड़िया, मनौरी सहित विभिन्न चौराहों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान 712 वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए कुल ₹7,32,500 का चालान किया गया। आमजन को हेलमेट, सीट बेल्ट, ओवर स्पीडिंग से बचने तथा शराब पीकर वाहन न चलाने के प्रति जागरूक किया गया।