बरहरुवा: बरहरवा में दिनदहाड़े पूर्व पंचायत सचिव के बाइक की डिक्की से ₹2 लाख की चोरी
बरहरवा मेन रोड स्थित चंदन स्टोर के समीप से मंगलवार को दोपहर तकरीबन सवा 1:00 बजे बाइक के लॉक तोड़ दो लाख रुपया सहित विभिन्न कागजात लेकर उच्चके चंपत हो गए। घटना के साथ ही बाइक मलिक पूर्व पंचायत सचिव रिसोड निवासी सुदर्शन प्रमाणिक बाइक तक पहुंचे, जहां डिक्की खुला देखा,तो वह हक्के बक्के रह गए और रोने गिड़गिड़ाने लगे