कन्नौज: महादेवी गंगा घाट के किनारे प्रसाद की दुकान पर तोड़फोड़, दुकान हटाने का आरोप पीड़ित ने चौकी प्रभारी पर लगाया
कन्नौज के महादेवी गंगा घाट पर करीब 30 वर्ष पुरानी प्रसाद की दुकान को चौकी प्रभारी के द्वारा अवैधता कर हटवा दिया गया पीड़ित का आरोप है कि करीब 20 से ₹30000 का सामान चौकी प्रभारी के द्वारा फिकवा दिया गया है अब उसी जगह पर दूसरी दुकान लगवा दी गई है पीड़ित ने पूरे मामले में सपा से शिकायत भी की है