शाजापुर। बेरछा रोड वेयरहाउस के पास शुक्रवार रात एक अज्ञात वाहन ने पैदल जा रहे व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी शनिवार को अस्पताल चौकी प्रभारी ने दी।àमृतक की पहचान बाबूलाल निवासी ग्राम रणथंभंवर के रूप में हुई है। हादसे के बाद उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां शनिवार दोपहर 12 बजे पोस्टमार्टम किया गया।