पाली: बंद मकान में चोरी की वारदात के खिलाफ पाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, औद्योगिक थाना पुलिस ने 3 युवकों को किया गिरफ्तार
Pali, Pali | Nov 29, 2025 एसपी आदर्श सिधू के निर्देशन में आज औद्योगिक थाना पुलिस ने की बडी कार्यवाही। किसान केसरी नगर में हुई बंद मकान में चोरी की वारदात का किया खुलासा। औद्योगिक थाना पुलिस ने महेन्द्र उर्फ सुरज,सुरजसिंह,अख्तर को गिरफतार कर माल बरामदगी के किये जा रहे है प्रयास। आरोपियों को पकड़ने में कांस्टेबल दिनेश कुमार की रही विशेष भूमिका।