मंझनपुर: महामाया छात्रावास में बालिकाओं को निकालकर अधिकारियों को कमरा देने पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने मंझनपुर में हंगामा किया
कौशाम्बी विकास भवन मंझनपुर में रविवार की दूसरी पहर भारी संख्या में एबीवीपी कार्यकर्ताओ हंगामा किया।आरोप है कि छात्रावास से छात्राओ को निकालकर अधिकारियों को रूम दिया गया।भवन जर्जर करार देते सात सूत्री मांगों का ज्ञापन दिया है।बताया पहले भी शिकायत हुई लेकिन सुनवाई नहीं हुई।समाज कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार पर आरोप लगाया कि खुद का कल्याण कर रहे समाज का नहीं।