जलडेगा: जलडेगा और विभिन्न पंचायतों में 'रन फॉर झारखंड' का आयोजन, पंचायतों में प्रभात फेरी भी हुई
धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150 जयंती एवं झारखंड स्थापना दिवस के 25 वे वर्षगांठ पर मंगलवार को अहले सुबह 7-30 बजे पीएम श्री एस एस प्लस टु उच्च विद्यालय जलडेगा से जलडेगा प्रखंड मुख्यालय तक रन फोर झारखंड का आयोजन किया गया,जहां बीडीओ डॉ प्रवीण कुमार,थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सहित आम गणमान्य लोगों के साथ प्रखंड सह अंचल कर्मीयों एवं विद्यार्थियों के साथ पुलिस।