पाली: कस्बे के बस स्टैंड चौराहे पर दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में दो लोग घायल, राहगीरों ने एंबुलेंस को दी सूचना
Pali, Lalitpur | Sep 17, 2025 थाना पाली अंतर्गत कस्बे की बस स्टैंड चौराहे पर बुधवार दोपहर के समय दो बाइकों की आमने-सामने की भीषण भिड़ंत हो गई। दुर्घटना के दौरान दोनों बाइकें क्षतिग्रस्त हो गई। तो वहीं दोनों बाइक चालक भी घायल हो गए। मौके पर मौजूद राहगीरों द्वारा इसकी सूचना एंबुलेंस को दी गई थी। ताकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा सके।