कुरूद: कुरूद ब्लॉक के इस क्षेत्र में बन रही है 22 किलोमीटर लंबी सड़क, क्षेत्रवासियों और राहगीरों को मिलेगी सुविधा
कुरूद के ग्राम कुरमातराई, भेण्ड्रा, कोर्रा, जुगदेही, सिलौटी एवं सेमरा मार्ग के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य को लेकर निर्माण कार्य तेज़ी से जारी है छत्तीसगढ़ शासन लोक निर्माण विभाग द्वारा इस 22.00 कि.मी. लंबे मार्ग के लिए प्रशासकीय स्वीकृति पिछले वर्ष 31 दिसंबर को प्रदान की गई थी।