पिछले दिनों टेल्को ग्वाला बस्ती, बड़ा हनुमान मंदिर के पीछे स्थित लाइन में लक्ष्मण कुर्मी के घर में गैस सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई थी, जिससे उनका पूरा घर क्षतिग्रस्त हो गया। घटना से परिवार बेघर हो गया और घरेलू सामान पूरी तरह नष्ट हो गया। शनिवार को 3:00 बजे जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू मौके पर पहुंचीं और पीड़ित परिवार से मुलाकात की।