जावरा: ग्राम आक्याबेनी में खेत पर दो व्यक्तियों के बीच विवाद, मामला दर्ज
Jaora, Ratlam | Nov 10, 2025 थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा में पदस्थ प्रधान आरक्षक मार्कंडेय मिश्रा से आज सोमवार शाम के 5:00 बजे मिली जानकारी मुताबिक भरत लाल पिता उम्मीद राम धाकड़ उम्र 39 साल निवासी ग्राम आक्याबेनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें बताया कि मेरे खेत पर रामलाल पिता मोहनलाल धाकड़ निवासी आक्याबेनी ने दोपहर 12:45 बजे मेरे साथ मारपीट की और मुझे जान से मारने की धमकी दी। मामला दर्ज।