बसिया: “आपकी सरकार आपके द्वार” अभियान में उमड़ी भीड़, बसिया सहित पाँच प्रखंडों में शिविर आयोजित
Basia, Gumla | Nov 22, 2025 शनिवार को गुमला जिले के बसिया सहित पाँच प्रखंडों में “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत सेवा का अधिकार सप्ताह का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न शिविर स्थलों पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए और आवश्यक सेवाओं हेतु आवेदन समर्पित किए। कुलाबिरा, सिलाफारी और करौंदी (गुमला प्रखंड), लकेया (सिसई), बघिमा (पालकोट), बीमर्ला तथा ममरला (बसिया) था।