बागेश्वर: कपकोट पुलिस और एसओजी ने चरस के साथ पकड़े दो युवकों में से एक गाड़ी से नदी में कूद गया, साहिल को पकड़ा गया, रोहित फरार
बागेश्वर में कपकोट पुलिस और एसओजी टीम ने नैनीताल के दो युवकों को चरस के साथ गिरफ्तार किया था, कपकोट पुलिस दोनों को कपकोट थाने से बागेश्वर ला रही थी, दोनों आरोपी JHATQUALAI के समीप कजवे पर गाड़ी की स्पीड कम होने पर दोनों गाड़ी से कूद गए। पुलिस दोनों के पीछे भागी जिसमें से एक आरोपी साहिल को पुलिस ने पकड़ लिया जबकि दूसरा आरोपी रोहित अभी भी फरार है।