झींकपानी: झींकपानी गुआ सेल में ओवर टाइम बकाया को लेकर ठेकाकर्मियों का प्रदर्शन, सेल की दादागिरी नहीं चलेगी: कर्मियों का नारा
गुआ सेल के ठेकाकर्मियों को ठेकेदार द्वारा ओवरटाईम का पैसा नहीं मिलने के बिरोध मे संयुक्त यूनियन एवं ठेका कर्मियों ने गुआ सेल जेनरल ऑफिस के समक्ष जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया, ठेकाकर्मियों ने बताया की वे महीने के 30दिन काम करते है परन्तु 26दिनों का वेतन मिलता है साथ ही दो माह का किये गए ओवरटाइम का भुगतान भी नहीं मिला है, ज़िस पर चक्का जाम कीचेतावनीदी