अनूपपुर: छत्तीसगढ़ से फिर मध्यप्रदेश की सीमा पर मंडरा रहा ‘एकदंती’ हाथी, अनूपपुर में बढ़ी सतर्कता!
छत्तीसगढ़ की सीमा से एक दांत वाला नर हाथी दोबारा मध्यप्रदेश में प्रवेश की संभावना है। बुधवार सुबह यह हाथी मरवाही के शिवनी बीट के जंगल में दिखा, जो अनूपपुर जिले की जैतहरी तहसील के चोलना गांव से लगभग 5 किमी दूर है,हाथी पिछले तीन-चार दिनों से कटघोरा वन मंडल के पसान क्षेत्र से मरवाही होकर लगातार घूम रहा है.