गढ़बोर: जानलेवा' हो चुका गोमती-देसूरी मार्ग, 1 माह में 5 की मौत, फिर भी आंख मूंदकर बैठा विभाग #jansamasya
जानलेवा' हो चुका गोमती-देसूरी मार्ग, 1 माह में 5 की मौत, फिर भी आंख मूंदकर बैठा विभाग। चारभुजा से गुजरने वाला गोमती-पाली-जोधपुर स्टेट हाईवे का 27 किलोमीटर लंबा गोमती से देसूरी तक का मार्ग पूरी तरह से टूटकर खस्ताहाल हो गया है। इस मार्ग पर जगह-जगह एक से डेढ़ फीट गहरे गड्ढे बन गए हैं, और डामर की जगह केवल कंक्रीट और मिट्टी उड़ती नजर आ रही है।