घाटशिला: अनुमंडल कार्यालय सभागार में एसडीओ सुनील चंद्र ने उपचुनाव की तैयारी को लेकर बैठक की
अनुमंडल कार्यालय सभागार में बुधवार की दोपहर 1 बजे से उपचुनाव की तैयारी को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील चंद्र ने बैठक आयोजित की। बैठक में घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के सभी बीडीओ, अंचलाधिकारी एसडीपीओ, डीएसपी, थाना प्रभारी एवं बीएलओ के साथ बूथ की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया। एसडीओ ने कहा कि कोई भी बूथ ऐसा ना रहे जहां बिजली, पानी एवं रैंप की व्यवस्था में कमी हो।