अस्थावां: अस्थावां के महमदपुर गांव से लापता व्यक्ति का शव नदी से बरामद
अस्थावां के महमदपुर गांव से सोमवार की शाम से लापता व्यक्ति का शव बुधवार की सुबह 8 बजे महमदपुर गांव के नदी से बरामद किया गया। मृतक नवादा जिला के मुफसिल थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी लखन चौहान का पुत्र संजय चौहान है। परिवार के लोगों ने बताया की अपने वहन के घर अस्थावां के महमदपुर गांव आया था सोमवार की शाम सौच के लिए निकला था उसी समय से लापता था आज सुबह