चित्तौड़गढ़: चित्तौड़गढ़ में मोहन भोग ट्रेडमार्क की नकली खल पकड़ी गई, मावली से व्यापारी द्वारा बेचने के लिए भेजे गए 50 कट्टे
शहर में नकली खल बेचने का एक मामला सामने आया है। रामसहाय मालीवाल, निवासी अयोध्यापुरी ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई। मालीवाल "राजाराम ट्रेडर्स" के प्रोप्राइटर और मोहनभोग ट्रेडमार्क वाली कपास्या खली के अधिकृत विक्रेता हैं। उन्हें सूचना मिली कि चित्तौड़गढ़ में नकली खल बेची जा रही है, जो देखने में बिल्कुल असली मोहन भोग खल जैसी हैं, इस पर वे मौके पर पहुंचे