गांगड़तलाई: गांगड़तलाई–तेजपुरा मार्ग पर पेचवर्क कार्य शुरू, पब्लिक ऐप की खबर का असर
पब्लिक ऐप पर प्रसारित खबर “खस्ताहाल सड़क से त्रस्त ग्रामीणों ने किया चक्का जाम, छह घंटे रोका मार्ग” का असर अब नजर आने लगा है। प्रशासन हरकत में आते ही गांगड़तलाई से तेजपुरा मार्ग पर सड़क के पेचवर्क का कार्य शुरू कर दिया गया है।