फतेहपुर: हुसैनगंज के गनपतपुर मजरे लालपुर में तेरहवीं संस्कार के पंडाल में घुसी अनियंत्रित कार, एक की हुई मौत, 5 लोग हुए घायल
गनपतपुर मजरे लालपुर निवासी दिवंगत उमेश के तेरहवीं संस्कार में गांव के ही ननका सिंह का पुत्र विष्णु उर्फ मिठाईलाल, अनमोल पुत्र दिनेश, मोहित पुत्र दिनेश गौतम 13 वर्ष निवासी मोहद्दीपुर, राजू पुत्र शिवशंकर 35 वर्ष, सोनू पुत्र चन्द्रसेन 25 वर्ष शाम लगभग सात बजे खाना खा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर पंडाल में घुस गई। जिससे सभी लोग वाह