लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के सरई गुदौली गांव में कार्तिक पूर्णिमा मेले के दौरान दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई। मामूली कहासुनी देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा। पुलिस आयुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, मौके पर गोसाईगंज पुलिस तैनात है।