खगड़िया: बछौता गांव में शराब पीकर गाली-गलौज का विरोध करने पर मारपीट, महिला सहित दो घायल
जिले के मोरकही थाना क्षेत्र के बछौता गांव में बुधवार को तीन बजे शराब पी के गाली गलौज कर रहा था। जिसका विरोध करने पर मारपीट करने लगा। जिसमें एक महिला से दो लोगों घायल हो गए। जिनकी पहचान मोरकाही थाना क्षेत्र के बछौता गांव निवासी महावीर साह के पुत्र तुलसी कुमार व बहू ममता देवी के रुप में किया गया। घायल ने बताया कि शराब पीकर मेरे परिवार को गाली गलोज देता था।