गुरूर: ग्राम कोलिहामार में मनाया गया कार्तिक पुन्नी मेला महोत्सव, देवी-देवताओं की पूजा अर्चना कर की गई मंगल कामना
Gurur, Balod | Nov 5, 2025 मौके पर गांव के राउतों द्वारा पारंपरिक वेशभूषा मे दोहा लगाते हुए नृत्य किया गया, शाम 6 बजे विभिन्न देवी देवता के प्रतीक डांग डोरी को गांव के धार्मिक एवं आराध्य देव श्री गणेश मंदिर के पास भ्रमण कराया गया, जहां ग्रामीणों के अलावा क्षेत्रवासियों ने भी पूजा अर्चना कर मंगल कामना की।