जगन्नाथपुर: जगन्नाथपुर के सोसोपी गांव में एक और हाथी की संदिग्ध मौत
जगन्नाथपुर अनुमंडल अंतर्गत सोसोपी गांव क्षेत्र में एक हाथी की संदिग्ध मौत ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है। ग्रामीणों और स्थानीय संगठनों ने इस घटना को गंभीर माना है, क्योंकि पिछले कुछ महीनों में सारंडा और आसपास के इलाकों में कई हाथियों की मौत हो चुकी है। इस मौत ने एक बार फिर वन विभाग की निगरानी और संरक्षण व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।