निरमंड: ब्रो में युवती मुस्कान के साथ हुई मारपीट, मुस्कान ने पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की
Nermand, Kullu | Sep 17, 2025 किन्नौर की युवती मुस्कान बारंग ने बुधवार शाम 6 बजे आरोप लगाया है कि 15 सितम्बर 2025 को निरमंड उपमंडल के ब्रो ठेके के पास उनके साथ मारपीट की है। मुस्कान के अनुसार उसे लात-घूंसे मारे गए। मुस्कान ने बताया कि जब वे थाना ब्रो न्याय की गुहार लेकर पहुंचीं तो थाना इंचार्ज और एक अन्य पुलिसकर्मी ने भी बेल्ट और थप्पड़ मारा।