भोटा: जयराम ठाकुर के समय चयन आयोग बना था चोरी का अड्डा: कांग्रेस नेता डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा
Bhota, Hamirpur | Nov 11, 2025 कांग्रेस नेता डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि चयन आयोग हमीरपुर को लेकर सदर विधायक बेतुकी बयानबाजी रहे है क्योंकि जयराम ठाकुर के समय में चयन आयोग चोरी का अडडा बना हुआ था और उस समय में चोरी से पेपर बेचे गए है। उन्होंने कहा कि अब मुख्यमंत्री सुक्खू ने चयन आयोग बनाया है जिसमें पारदर्शिता से काम किया जा रहा है और सुख चैन से काम चला हुआ है।