खेकड़ा: सांकरौद और बामनौली के 2 वारंटी आरोपियों को अदालत के आदेश की अवहेलना मामले में गिरफ्तार किया गया, पेश किया गया अदालत में
बागपत पुलिस ने सोमवार शाम करीब 5:30 बजे बताया कि सांकरौद व बामनौली निवासी 2 वारंटी आरोपी अदालत के आदेश की अवहेलना मामले में गिरफ्तार किए गए हैं। बामनौली निवासी नरेंद्र पुत्र वेदप्रकाश को दोघट पुलिस ने व सांकरौद निवासी मोनू पुत्र प्रेम सिंह को बिनौली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी काफी समय से अदालत में पेश नहीं हो रहे थे, जिनके अदालत से वारंट जारी हुए थे।