मुशहरी: शराब बेचने व तस्करी करने के आरोप में मध्य निषेध कोर्ट ने 3 महिलाओं समेत 12 लोगों को जेल भेजा
उत्पाद विभाग में बिभिन्न ने जगह छापेमारी कर शराब बेचने वाले तीन महिला सहित 12 लोगों को और शराब पीने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर मध्य निषेध कोर्ट में पेश किए। मध्य निषेधकोर्ट के न्यायाधीश ने शराब बेचने और तस्करी करने वाले को 12 लोगों को जेल भेजने का आदेश दिए वहीं एक ही परिवार के आठ लोग दिल्ली से 120 बोतल शराब लेकर आ रहे थे जिसे उत्पाद विभाग में पकड़ लिया